रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-राजातालाब के क्षेत्र में प्रमुख अनुदानित महाविद्यालय महाराज बलवन्त सिह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गगापुर, वाराणसी में सामाजिक विज्ञान संकाय के 11 विषयों तथा भाषा संकाय के 4 विषयों में बीए विज्ञान संकाय के अन्तर्गत बीसीए तथा विधि संकाय के अन्तर्गत एलएलबी पाठ्यक्रमों में प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया 1मई 2024 से प्रारम्भ हो रही है। इच्छुक अभ्यर्थी महाविद्यालय की वेबसाइट www.mbscollege.ac.in पर अपना आवेदन कर प्रवेश ले सकते है। एल-एल.बी. भाग-एक में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी 1मई 2024 से प्रवेश परीक्षा हेतु अपना आवेदन करें। ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 30 जून 2024 है। आवेदन पत्र की हार्ड कापी महाविद्यालय के काउण्टर पर जमा करके रजिस्ट्रेशन फीस रसीद प्राप्त करना अनिवार्य है।परास्नातक पाठ्यक्रमों में एम०ए० (शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, हिन्दी, संस्कृत, इतिहास, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान) की प्रक्रिया भी 1मई 2024 से प्रारम्भ है। एल-एल०एम० पाठ्यक्रम में प्रवेश विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे। जिसकी जानकारी प्राचार्य प्रोफेसर पुरुषोत्तम सिंह ने दी।
No comments:
Post a Comment