डिप्टी एसपी घायल,प्रशिक्षु RPS की हुई मौत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 30, 2024

डिप्टी एसपी घायल,प्रशिक्षु RPS की हुई मौत

                         सांकेतिक तस्वीर

राजस्थान के कोटा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए जिसमें एक आरपीएस राजेंद्र गुर्जर की मौत हो गई। जबकि आरपीएस अंजली सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार बेंगू की डिप्टी एसपी अंजली सिंह की कार का कोटा में एक्सीडेंट हुआ है, दोनों चित्तौड़गढ़ से कोटा की तरफ गाड़ी से आ रहे थे। गाड़ी शंभूपुरा के नजदीक एक ट्रोले से टकरा गई।इस हादसे में एसयूवी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जिसमें सवार दोनों आईपीएस अधिकारी फस गए। नांता थाना अधिकारी नवल किशोर शर्मा का कहना है की यह घटना शुक्रवार सुबह 4:40 बजे के आसपास की है। इस घटना में घायल दोनों आईपीएस अधिकारियों को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल लाया गया जहां अस्पताल में चिकित्सकों ने आरपीएस राजेंद्र सिंह गुर्जर को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि महिला आरपीएस अंजली सिंह गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक सहित जिले के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि जिस ट्रोले से यह दुर्घटना हुई वह मौके पर ही खड़ा है, ऐसे में उसे जब्त कर लिया गया है तथा उसके चालक की तलाश की जा रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad