सांकेतिक तस्वीर
लखनऊ उत्तर प्रदेश बस्ती रेंज के आईजी आर के भारद्वाज ने कानून का पालन नहीं करने पर अपने मातहत को ही सबक सीखा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक आर के भारद्वाज पिछले दिनों जिले के हर्रैया क्षेत्र के दौरे पर थे।इसी दौरान उन्होंने एसएचओ छावनी की गाड़ी चला रहे मुख्य आरक्षी को बुलाया और पूछा कि सरकारी गाड़ी चला रहे हो,आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है?जिसपर दीवान ने कहा साहब मेरे पास लाइसेंस नहीं है।यह सुनते ही आईजी साहब नाराज हो गये और उन्होंने तुरन्त सरकारी गाड़ी का चालान करवा दिया।पांच हजार की रशीद मिलने के बाद पुलिस के लोग सकते में आ गये।
No comments:
Post a Comment