लखनऊ उत्तर प्रदेश, बिहार में हुई रैली में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में हुए एक जनसभा के दौरान इंडिया गठबंधन को निशाने पर लेते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया।उनके समर्थन में देशभर के शीर्ष भाजपा नेताओं ने एक्स अकाउंट पर नाम के बाद मोदी का परिवार लिख दिया। रिपोर्ट के अनुसार अब इसी को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तंज किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि लगता है मेले में बिछड़ा परिवार मिल गया। उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा है,किसने सोचा था कि भाजपा के यह दिन भी आ जायेंगे कि कुछ उम्मीदवार टिकट मिलने से पहले और कुछ काम को ज्यादा जरूरी बताने का बहाना करके दावेदारी छोड़ देंगे।कोई खेल को राजनीति से अधिक गंभीर मानकर बाहर जाने की बात करेगा तो कोई पर्यावरण के बहाने पतझड़ी भाजपा से बाहर निकलने के लिए प्रार्थना पत्र लिखेगा।कोई टिकट कटने पर संन्यास लेने का एलान कर देगा तो कोई टिकट मिलने के बाद भी दूर से ही इंटरनेट मीडिया पर व्यक्तिगत कारणों से टिकट ठुकरा देगा। उन्होंने लिखा है कि भाजपा एक दल के रूप में इतनी कमजोर कभी नहीं थी,अब तो भाजपा वाले भी कह रहे हैं कि नहीं चाहिए भाजपा।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment