रैली में विद्यालय के समस्त अध्यापकों के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
चकिया चन्दौली कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, चंदौली के पत्रांक/ 7869-72/ 2023-2024/ 6 मार्च के द्वारा स्वीप कार्य-योजना के अंतर्गत जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में 12 मार्च को मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों को कराए जाने हेतु निर्देश के अनुपालन में 12 मार्च, 2024 को आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया-चंदौली के यशस्वी व कुशल प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में विद्यालय के समस्त अध्यापकों के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।मतदाता जागरूकता रैली सम्पन्न होने के उपरांत विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता एवं विचार-गोष्ठी (संगोष्ठी) का आयोजन किया गया। विचार-गोष्ठी में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को मतदान
अवश्य करना चाहिए। मतदान हमारा नैतिक कर्तव्य है। सभी लोग मत का प्रयोग करें। मतदान करते समय वह किसी भी प्रकार के दबाव में न रहें। अपने वक्तव्य के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मतदान का अधिकार प्रत्येक नागरिक के पास है। इसलिए ऐसे प्रत्याशी को अपना मत दें जो संविधान की गरिमा को बनाए रखे। इसके साथ ही प्रधानाचार्य ने मतदान की संवैधानिक स्थिति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार के जो व्यक्ति 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का है और किसी भी वर्ण, वर्ग, जाति, धर्म, संप्रदाय, लिंग, संरचना आदि के अनुसार है, वह बिना किसी भेदभाव के मतदान करने का अधिकार रखता है। उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान यह भी कहा कि पहले फ्रैंचाइज़ी के वोट करने की उम्र 21 साल थी जिसे 6 दिसंबर, 1989 को 61वें संवैधानिक संशोधन द्वारा 18 साल कर दिया गया था।कार्यक्रम में विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य डॉ. नागेन्द्र कुमार, स्काउट-गाइड प्रभारी श्रीमती उषा, एनसीसी कैडेट्स प्रभारी भरत कुमार वर्मा, अनिल कुमार, अविचल प्रताप सिंह, हरिओम पाण्डेय, देवेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ. राम बचन यादव, राजेश कुमार यादव, राजेश यादव, राकेश कुमार राय, शबिपिन कुमार सिंह, अशोक कुमार जायसवाल, ओमप्रकाश पाल एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति सराहनीय रही।
No comments:
Post a Comment