आरोपी के घर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर बजवाया डुगडुगी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 30, 2024

आरोपी के घर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर बजवाया डुगडुगी

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी।राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार गाँव मे शनिवार को पहुँची रोहनिया पुलिस ने गाँजा बेचने वाले फरार आरोपी रियासत पुत्र अलाउद्दीन के घर नोटिस चस्पा कर गाँव में डुगडुगी बजवाकर मुनादी करायी ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते 29 जून 2023 को तत्कालीन चौकी प्रभारी भदवर अजय दूबे ने तीन आरोपियों को तीन बोरी में कुल 48.800 ग्राम अवैध गाँजा के साथ पंडितपुर मोड़ गुप्ता के दुकान के सामने पकड़ने के लिए टीम के साथ पहुँचे थे कि पुलिस को देख व अंधेरे का फायदा उठाकर दो आरोपी मौके से फरार हो गए थे पुलिस ने एक आरोपी सिराज हाशमी पुत्र मुमताज 21 वर्ष निवासी कचनार थाना राजातालाब वाराणसी को गाँजा के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया था।गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि भागने वालों का नाम रियासत पुत्र अलाउद्दीन निवासी कचनार थाना राजातालाब वाराणसी व सनी जायसवाल निवासी जमुआ बाजार थाना कछवा मिर्जापुर है।पुलिस कुछ दिनों बाद फरार दूसरे आरोपी सनी जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है लेकिन तीसरा आरोपी रियासत पुत्र अलाउद्दीन निवासी कचनार थाना राजातालाब वाराणसी बीते नौ माह से पुलिस के पकड़ से कोसों दूर यानी फरार चल रहा है।इसी के तहत शनिवार को रोहनिया थाने के उप निरीक्षक नीरज कुमार व उप निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद मौर्य फरार आरोपी के घर पहुँच 82 सीआरपीसी उद्घोषणा नोटिस चस्पा की कार्यवाही कराते हुए गाँव मे डुगडुगी बजवाई। पकड़े गए आरोपी सिराज हाशमी ने पुलिस को बताया था कि हम तीनों लोग बिहार से गाँजा मंगवाकर वाराणसी के अलग-अलग जगहों पर पुड़िया बनाकर बेचते है ।फरार आरोपी एक माह के भीतर थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण/सरेंडर नही करता है तो कुर्की की कार्यवाही की जायेगी,कुर्की की कार्यवाही होने के पूर्व इस नोटिस को चस्पा कर सूचना दिया जाता है कि एक माह के अंदर हाजिर नही होने पर घर इत्यादि सम्पत्ति कुर्क कर ली जायेगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad