­
पर्यावरण जागरूकता व मानवता के लिए किया गया पौध वितरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 8, 2024

पर्यावरण जागरूकता व मानवता के लिए किया गया पौध वितरण

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पर्यावरण संरक्षण हेतु हरियाली फाउंडेशन एवं उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में  हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बाबा बाणासुर धाम नरउर में निःशुल्क पौधों के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 2100 फलदार व छायादार पौधों का वितरण किया गया, तथा फाउण्डेशन के सदस्यों द्वारा दर्शनार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। हरियाली फाउण्डेशन का उद्देश्य हैं कि मानवता को अमर कर, जियो और जीने दो की भावना को पैदा करना, इसी को चरितार्थ करने के लिए आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा बाणासुर धाम नरउर में निःशुल्क पौधों का वितरण किया गया। मेला में आयी हुई माताओं, बहनों व भाइयों को पौधा पूजा स्वरुप भेंट किया गया तथा उत्कर्ष स्मॉल फाइनैंस बैंक लिमिटेड से पुनीत अग्रवाल (जोनल मैनेजर) द्वारा दर्शनार्थियों को पर्यावरण के लिए जागरूक किया गया तथा हरियाली फाउंडेशन के लोगों का इस जागरूकता के लिए सराहना किया गया| संचालन कर रहे जितेंद्र विश्वकर्मा द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरियाली फाउण्डेशन व उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड से संदीप कुमार, आशुतोष मौर्या, चंद्रशेखर मौर्या, अवधेश कुमार(जोनलमार्केटिंग), मजूमदार सेंट्रल मार्केटिंग,महेश प्रसाद मौर्य, मनोज यादव, हेमंत विश्वकर्मा,अवधेश, शुभम, दीपक, रितु, शालिनी, सत्यप्रकाश,राम सिंह वर्मा, अशोककुमार, किशन, आदित्य सहित कई युवा उपस्थित रहे। फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप कुमार द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतू शपथ दिलाई गयी तथा आभार व धन्यवाद संरक्षक महेश प्रसाद द्वारा किया गया।





No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad