रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में नरसड़ा गांव में मंगलवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ हुआ।प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य लक्ष्य स्वयं सेवकों के व्यक्तित्व एवं चरित्र का निर्माण है। स्वयंसेवक सामुदायिक भावना से प्रेरित होकर स्वच्छता, साक्षरता, बालिका शिक्षा, मतदाता जागरूकता आदि संबंधी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करें।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद सिंह ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के संक्षिप्त इतिहास, उद्देश्य, प्रतीक चिन्ह और प्रेरणा पुरुष आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने स्वयंसेवकों में समाज सेवा के माध्यम से उनके व्यक्तित्व, चरित्र एवं नेतृत्व के विकास पर बल दिया।तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं ने नरसड़ा गांव में अपने कैंप के चारों तरफ स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ के. के. उजाला, डॉ शरद कुमार, डॉ वेद प्रकाश दुबे उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment