सकलडीहा के बरठी गांव का निवासी था मृतक
रिपोर्ट - राकेश यादव रौशन
चन्दौली चहनियां। बलुआ थानांतर्गत कैथी गांव के पास स्थित नहर में डूबने से शनिवार की रात्रि में हनुमान कुमार (30 वर्ष) नामक युवक की मौत हो गई। वह टांडा कला गांव से बारात करके वापस अपने गांव जा रहा था। बलुआ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए चंदौली जिला चिकित्सालय भेज दिया।सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे बलुआ थाने के उपनिरीक्षक जगदीश और हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह ने बताया कि मृत युवक हनुमान कुमार पुत्र रामवृक्ष राम सकलडीहा थाना के बरठी गांव का रहने वाला था। शनिवार को वह गांव के ही एक युवक की बारात में शामिल होने के लिए टांडा कला आया था। रात्रि में वह टाटा टियागो गाड़ी नम्बर यूपी 67 एक्स 0122 को लेकर अकेले ही घर चल दिया। रास्ते में कैथी नहर, जो रेलिंग विहीन है की जानकारी नहीं होने पर वह वाहन सहित नहर में चला गया। नहर में ज्यादा पानी नहीं था, किंतु वाहन चालक के पास का गेट दुर्भाग्य से पुलिया के पीलर से सट गया था। जिसके कारण गाड़ी में पानी भरने पर लाख मशक्कत के बाद भी युवक वाहन के गेट को खोल नहीं पाया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने परिवार में अकेला कमाऊं व्यक्ति था।मृतक की पत्नी, माता-पिता और दो साल की बच्ची का रो रोकर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment