दो दिवसीय विश्वविद्यालयीय रोवर/रेंजर समागम सकुशल संपन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 4, 2024

दो दिवसीय विश्वविद्यालयीय रोवर/रेंजर समागम सकुशल संपन्न

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।जगतपुर पीजी कालेेज मे आयोजित दो दिवसीय विश्वविद्यालयीय रोवर/रेन्जर समागम महात्मा काशी विद्यापीठ के रोवर वर्ग में उदय प्रताप कालेेज वाराणसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।द्वितीय स्थान राजकीय पीजी कालेज ओबरा एवम् तृतीय स्थान बलदेव पीजी कालेज बड़ागाव ने प्राप्त किया।रेन्जर वर्ग मे प्रथम स्थान जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी ने प्राप्त किया।द्वितीय स्थान उदय प्रताप  कालेज वाराणसी तृतीय स्थान भाऊ राव देशमुख राजकीय पीजी कालेज  दुद्धी सोनभद्र  ने प्राप्त  किया।उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो0कृृपा शंकर जायसवाल ने कहा कि रोवर रेन्जर में भाग लेने से बच्चों के अंदर आत्म अनुशासन एवम कठिन परिश्रम की सीख मिलती है।विशिष्ट अतिथि के रुप मे डॉक्टर प्रतिभा सिंह  ने कहा कि भारतीयता  एवम  सामाजिक  सहभागिता का ज्ञान प्राप्त करने के लिए  रोवर/रेन्जर का स्वयं सेवक बनना जरूरी है। डाक्टर  अनिल प्रताप सिंह प्राचार्य की देखरेख में आयोजित दो दिवसीय विश्वविद्यालयीय रोवर्स रेंजर्स समागम महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समापन सत्र में मुख्य अतिथि प्रो.कृपा शंकर जायसवाल महात्मा काशी विद्यापीठ तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.प्रतिभा सिंह रेंजर कमिश्नर वाराणसी को  अंग वस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रोवर्स रेंजर्स के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मनमोहक झांकी प्रस्तुत किया गया। समागम में सभी टीम के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने प्रमाण पत्र व मेडल के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और रोवर्स रेंजर्स के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक झांकियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।रोवर्स रेंजर समागम में वाराणसी ,चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र ,भदोही सहित पांच जिलों से 12 टीमों ने भाग लिया।समागम का संचालन विनय प्रकाश शर्मा,धन्यवाद ज्ञापन डॉ, निलय कुमार  ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंधक रामसागर सिंह ,डॉ.सुुभाष राम,प्रो. रमेश चंद,डॉ जे पी राय, डॉ नंदलाल शर्मा, डॉ मोनिका सक्सेना, डॉ आभा सिंह, डा0संगीता गुप्ता, डॉक्टर ज्योतिमिश्रा ,शंभू नाथ पूर्व एओसी, सुखविंदर कौर सोखी, राजेश प्रजापति,डॉ अखिलानंद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad