रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मोहन सराय चौराहा स्थित गंगापुर मार्ग पर तथा बच्छाव स्थित अखरी से चुनार मार्ग पर व भाऊपुर स्थित जंसा से रामेश्वर मार्ग सहित अलग-अलग तीन मार्गो पर विधायक निधि द्वारा बनाए गए डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के स्मृति द्वारा का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने मंत्र उच्चारण के साथ नारियल फोड़ने के बाद फीता काट कर किया। उसके उपरांत स्थानीय लोगों तथा पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के बीच मिष्ठान वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने डॉक्टर सोनेलाल पटेल के त्याग और बलिदान के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, राकेश यादव, आनंद प्रकाश सिंह, वीरेंद्र कुमार वर्मा ,डॉक्टर उमेश पटेल, मनोज कुमार वर्मा प्रधान, अनीता पटेल, रीना वर्मा, राजकुमार वर्मा, गोविंद पटेल, श्याम बली पटेल, विनोद पटेल, आदर्श पटेल, सियाराम पटेल, राजेंद्र पटेल, बसंत लाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment