रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय केशरीपुर रोहनिया में मंगलवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री व काशी के लोकप्रिय सांसद नरेन्द्र मोदी को वाराणसी लोकसभा से पुनः तीसरी बार प्रत्याशी बनाये जाने पर एमएलसी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बाइक रैली निकाली । बाइक रैली में प्रधानमंत्री को पुनः भारी मतों से जीत दिलाने हेतु नारेबाजी करते हुए रोहनिया से होते हुए नगर पंचायत गंगापुर जाकर समाप्त हुआ। रैली में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष हंसराज लोकसभा समन्वय अश्विनी त्यागी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ओढे, संजय सोनकर प्रवीण सिंह गौतम सुरेंद्र पटेल, सुरेश सिंह अश्वनी पाण्डेय, जैसल कुमार सभी मोर्चा पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment