बिहार पटना, जन अधिकार पार्टी (जाप) और उसके प्रमुख पप्पू यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है। पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने इसका ऐलान कर दिया है। पप्पू यादव ने कांग्रेस के साथ दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। बताया जा रहा है कि पवन खेड़ा ने पप्पू यादव को कांग्रेस में शामिल कराया है।कांग्रेस में शामिल होने के बाद पप्पू यादव ने कहा मेरा पूरा परिवार कांग्रेस विचारधारा के साथ है, मैं राहुल गांधी के साथ हूं। राहुल और प्रियंका गांधी का विश्वास मेरे लिए काफी है। मुझे पूरी कांग्रेस पार्टी ने सम्मान दिया है।राहुल गांधी ने 130 करोड लोगों का दिल जीत है। बता दें कि इससे पहले पप्पू यादव मंगलवार देर रात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव से मिलने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी के आवास पर पहुंचे थे। बता दे कि पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment