लखनऊ उत्तर प्रदेश हरदोई से गाजियाबाद जा रहे पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की कार से उड़नदस्ते ने लगभग दो लाख रुपए बरामद किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार हरदोई के बिलग्राम स्थित पीडब्ल्यूडी सीडी-टू में एक्सईएन पद पर तैनात अधिकारी शनिवार को गाजियाबाद जा रहे थे।उनकी बोलेरो जब हरदोई सीमा को पार कर कन्नौज सदर कोतवाली श्रेत्र में पहुंची तो मेंहदीघाट पर तैनात उड़नदस्ते ने उनकी गाड़ी को रोक दिया और जब तलाशी ली गई तो बैग से 1,98,500 रुपये मिले।टीम ने जब उनसे इसकी जानकारी ली तो वह बोले होली पर घर जा रहा था।टीम प्रभारी के मुताबिक चुनाव खत्म होने के सात दिन के अंदर उन्हें इस रकम से जुड़े साक्ष्य देने पर रुपये वापस हो जायेंगे। नहीं तो सरकारी कोष में ही रुपए रहेंगे।उधर इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रांत शुक्ल ने बताया कि 50 हजार रुपए से अधिक मिलने पर साक्ष्य देने होंगे।
सांकेतिक फोटो
No comments:
Post a Comment