रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। रंगभरी एकादशी के अवसर पर शहावाबाद ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल की देखरेख में उनके आवास से बुधवार को विगत कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार बाबा भोलेनाथ व माता गौरा का गौना कराने डमरू दल,त्रिशूल दल,शंखनाद, गाजे बाजे के साथ पुष्प वर्षा व अबीर गुलाल उड़ाते हुए बाबा भोलेनाथ मां गौरा की पालकी शोभा यात्रा निकाली गई।यह पालकी यात्रा शहावाबाद से प्रारंभ होकर दरेखु, नाटापुर,नेरापुर, सागरपुर, बीकापुर होते हुए प्राचीन शिव धाम मंदिर पर पहुंची, जहां पर पंडित शिवम मिश्रा,कपिल मिश्रा सहित अन्य ब्राम्हणों द्वारा विधिवत मंत्रोचार के साथ बाबा भोलेनाथ मां गौरा का गौना संपन कराया गया। इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों की भारी भीड़ थी।इस दौरान अध्यक्ष दीपक जयसवाल,संजय मोदनवाल,रवि सिंह नन्हे,विजय चिलम,गोपाल गुप्ता,केतन जायसवाल,दीपक सिंह,श्रेयांस मिश्रा,जिगर मिश्रा,सुशील मोदनवाल संतोष जायसवाल आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment