29 मार्च को होली मिलन समारोह मनाने का लिया निर्णय
चन्दौली चकिया दिरेहु गांव स्थित जय गुरुदेव वाटिका में रविवार को विश्वकर्मा उत्थान मंच जनपद चंदौली की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज की उत्थान को लेकर अनेक बिंदुओं पर मंथन किया गया,और संगठन को मजबूत करने की दिशा में विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान 29 मार्च को चंदौली में समाज का होली मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया।जिलाध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा ने कहा कि समाज की सामाजिक उत्थान और राजनैतिक पहचान के लिए संगठित होने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह के माध्यम से समाज में भाईचारे का संदेश देने का उद्देश्य है।इस अवसर पर विश्वकर्मा उत्थान मंच के जिलाध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा को भाजपा पिछड़ा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी गई और स्वागत किया गया।बैठक में अनीता शर्मा, शैलेश विश्वकर्मा, मनीता विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, रामऔतार विश्वकर्मा, विष्णु विश्वकर्मा सहित तमाम लोग मौजूद थे।बैठक की अध्यक्षता रिटायर्ड फौजी श्यामलाल विश्वकर्मा तथा संचालन राजेश विश्वकर्मा राजू ने किया।
No comments:
Post a Comment