रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया/जंसा।आराजी लाइन के कपरफोरवा गांव में अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं रोहनिया विधानसभा के अपना दल एस विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने संयुक्त रूप से किया। लोगों को संबोधित करते हुए एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार गरीब, वंचित समुदायों के लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। पहले कोटेदारों द्वारा कम तौल करने की शिकायतें मिलती थी। सरकार ने डिजिटल पास मशीन लाकर लोगों की समस्या का समाधान कर दिया है।अब कोटेदार गरीब का हक नहीं मार सकता है।नव निर्मित अन्नपूर्णा भवन उपयोगी सिद्ध होगा।अब यहां राशन सुरक्षित रहेगा। रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने कहा की ग्राम पंचायत स्तर पर अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को राशन के लिये दूर नहीं जाना पड़े।यहा अन्नपूर्णा भवन से कॉमन सर्विस सेंटर का भी संचालन किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान मनीष कुमार श्रीवास्तव,अनिल पटेल,बृजेश सहित गांव के बहुत से लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment