रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज गंगापुर में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बी एड विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुरेंद्र राम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।यह शिविर 12 मार्च से लेकर 18 मार्च तक निरंतर चलेगा।मुख्य अतिथि ने कहा कि बालक के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है राष्ट्रीय सेवा योजना यह स्वयंसेवकों को कर्तव्य परायण बनाती है।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.पुरुषोत्तम सिंह ने छात्रों को सात दिन सकुशल अनुशासन पूर्ण ढंग से जीवन जीने की प्रेरणा दी। स्वागत भाषण राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अखिलानंद सिंह ने किया ।कार्यक्रम का संचालन अंगद प्रसाद यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अर्चना सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. शैलेंद्र सिंह, प्रो. मंजू मिश्रा ,डॉ. रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ .अभय कुमार शर्मा एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment