रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। आराजी लाइन विकासखंड स्थित सभागार में सोमवार को खंड विकास अधिकारी अभिषेक सिंह एवं एडीओ समाज कल्याण प्रमोद पटेल की देखरेख में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं प्रदेश सचिव अपना दल एस डॉ महेंद्र सिंह पटेल एवं अपना दल एस जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र से आए हुए महिला एवं पुरुष वृद्धजनों को व्हीलचेयर, कमोट चेयर, छड़ी, घुटना बेल्ट, कमर बेल्ट,गर्दन बेल्ट आदि सहायक उपकरण वितरित किया। सहायक उपकरण प्रकार वृद्ध जनों का चेहरा खिल उठा। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने उपस्थित वृद्ध जनों को केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे सारे लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आलोक पांडेय, शिवपूजन सिंह ,संजीव सिंह, नीरज पांडेय,सोमनाथ पांडेय, जय श्री यादव, राजेश वर्मा, चांद रतन, ओमप्रकाश, जेपी मिश्रा, मेवालाल आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment