बी एच यू में बी पी एड की छात्रा हैं सिबू
चन्दौली डीडीयू नगर। एसोसिएथम ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज द्वारा ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग प्रतिकगिता में नगर की खिलाडी सिबू बानो ने रजत पदक जीतकर नगर का नाम रोशन किया।
कैलाशपुरी स्थित ए क्यू एस ताइक्वांडो एंड किक बॉक्सिंग एकेडमी में विजेता खिलाडी सिबू का स्वागत किया गया। एकेडमी की कोच सीमा खान व आरजू खान ने खिलाड़ी सिबू को बधाई दी। प्रतियोगिता के बारे में कोच सीमा ने बताया कि सिबू बानो मेरठ जिले में स्थित सुभारती यूनिवर्सिरी में 05 से 09 मार्च तक अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुई जिसमें सिबू ने 50 किग्रा किक लाइट वर्ग में रजत पदक जीता। सिबू काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बी पी एड की छात्रा हैं जिसका प्रतिनिधित्व उन्होंने किया।
प्रतियोगिता में मौजूद रेफरी और सेलेक्टर्स ने सिबू के खेल तकनीक को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर बी एच यू के खेल परिषद् के क्रीड़ा महासचिव प्रो बी सी कपरी, उपाध्यक्ष प्रो एस वी एम राजू, किक बॉक्सिंग प्रभारी प्रो वैभव राय, डॉ खुर्शीद व एकेडमी के साथी खिलाडियों गरिमा, रिषभ, रक्षित जयवीर, प्रत्याशा, दिशा, आद्विका आदि ने विजेता खिलाडी सिबू को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment