एसपी का एक्शन:दो इंस्पेक्टर हुए सस्पेंड - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 4, 2024

एसपी का एक्शन:दो इंस्पेक्टर हुए सस्पेंड

 

औरैया उत्तर प्रदेश नेशनल हाईवे पर सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा वाहन जुलूस निकालने के मामले में पुलिस कप्तान ने बड़ा एक्शन लिया है।एसपी ने कोतवाल और एलआईयू इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह करवाई तब हुई जब जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।जिसमें सपा कार्यकर्ता वाहनों में लटकते दिख रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार सपा नेता गौरव यादव को समाजवादी युवजन सभा का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर जिला महासचिव ओम प्रकाश ओझा ने 2 मार्च के लिए कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन की अनुमति प्रशासन से ली थी। आरोप है कि बैठक से पहले गौरव यादव ने शक्ति प्रदर्शन के लिए बिना अनुमति कई वाहनों के काफिले के साथ नेशनल हाईवे पर जुलूस निकाला। जुलूस का अगले दिन रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारी सक्रिय हो गए। इस मामले में एसपी चारू निगम ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है जिसका जुलूस में उलंघन किया गया। एसपी के अनुसार इसका संज्ञान कोतवाल और एलआईयू इंस्पेक्टर को था लेकिन उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना नहीं दी। इस मामले में लापरवाही बरतने पर दोनों को निलंबित कर दिया गया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad