मुजफ्फरनगर यूपी जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र में गन्ने की खोई से भरी एक ट्रैक्टर की ट्राली में दो सगे भाइयों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी होने पर मृतक के परिजनों और अन्य लोगों ने सड़क जाम कर दिया, हालांकि पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बूझकर जाम को खुलवाया। रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी क्षेत्र के हरीनगर गांव में शुक्रवार की सुबह खोई से भरी ट्राली में दो युवक अंकुल और शेखर के शव मिले। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप था कि अंकुल और शेखर की हत्या की गई है, हालांकि परिजनों को समझा बूझकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में शहर पुलिस उपाधीक्षक राजू कुमार ने बताया कि दोनों युवक अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर आ रहे थे,खोई से भरी ट्राली की ऊंचाई काफी थी संभवत रास्ते में करंट लगने से उनकी मौत हुई होगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post Top Ad
Saturday, March 30, 2024
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment