योगी सरकार का बड़ा फैसला,इन किसानों को मिलेगी बड़ी राहत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 5, 2024

योगी सरकार का बड़ा फैसला,इन किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

 

लखनऊ यूपी योगी सरकार ने फसल नुकसान मुआवजे के लिए 23 करोड रुपए एडवांस के तौर पर मंजूर कर दिए हैं। इससे किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा जल्दी मिलेगा और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार एक सरकारी प्रेस नोट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिवृष्टि या ओलावृष्टि से प्रभावित नौ जिलों के लिए 23 करोड़ की धनराशि मुआवजे बांटने के लिए एडवांस के रूप में मंजूर कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया की प्रमुख सचिव राजस्व पी गुरु प्रसाद ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खराब मौसम से क्षतिग्रस्त फसलों के सर्वे के लिए प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को खेतों में स्थलीय आंकलन के लिए भेंजा गया था, इस पर प्रदेश के 9 जिलों से अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों की रिपोर्ट विभाग को भेजी गई थी। इस रिपोर्ट को मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखा गया। इसी क्रम में उन्होंने नौ जिलों के लिए 23 करोड रुपए की धनराशि जारी कर दी। बताया गया कि जिन जिलों के लिए यह राशि मंजूर की गई है उनमें बांदा, बस्ती, चित्रकूट, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, शामली, सहारनपुर जिले शामिल हैं



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad