रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर क्षेत्र के दीपापुर गांव में काशी प्रेरणा एग्रो प्रोसेसिंग इकाई का उद्घाटन हुआ।ग्राम पंचायत दीपापुर में इस यूनिट का उद्घाटन वाराणसी की जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने किया।यहां पर दाल मशीन,सूखी हल्दी,धनिया,बेसन पीसने की मशीनें लगाई गई है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने इकाई के अंदर लगे मशीन को देखा तथा प्रत्येक सामग्री की पैकेट बनाने वाली मशीन और उसकी प्रक्रिया की भी जानकारी प्राप्त की। इस एग्रो प्रोसेसिंग केंद्र में महिलाओं द्वारा खरीदारी की जा रही है तथा महिलाएं ही पिसाई और पैकेजिंग कर रही हैं।सारा हिसाब किताब भी महिलाओं द्वारा ही रखा जा रहा है। यहां उत्पादित सामग्री क्षेत्र की महिलाएं जिन्हें उन्नत दीदी के नाम से जाना जाएगा वहीं बाजार में पहुंचाएगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं ने एक मिसाल कायम किया है।आज गांव की महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है। कहा कि महिलाओं का स्वयं सहायता समूह समाज को और उनके समूह को आगे बढ़ा रहा है।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन अभिषेक सिंह,ज्वाइन बीडीओ सुरेन्द्र यादव, विद्यापीठ के खंड विकास अधिकारी राजेश यादव, जिला मिशन प्रबंधक कृषि प्रदीप केसरवानी,अजय कुशवाहा, रीना सिंह, संजू, नीलम,बिंदु आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment