रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के जख्खिनी स्थित राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नरसड़ा स्थित पंचायत भवन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह का आयोजन हुआ। स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिन के शिविर के अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद सिंह ने सात दिनों के विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुत की।प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता ने स्वयंसेवकों के द्वारा किए गये कार्यों की सराहना की।इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डॉ संतोष सिंह, डॉ के.के उजाला,वेद प्रकाश दुबे, योगेश चंद्र पटेल, रोवर रेंजर प्रशिक्षक विष्णु विश्वकर्मा उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment