भारत सरकार के कृषि सचिव ने आईआईवीआर का किया दौरा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 28, 2024

भारत सरकार के कृषि सचिव ने आईआईवीआर का किया दौरा

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव मनोज आहूजा ने गुरुवार को सायं काल में आईआईवीआर का दौरा किया और संस्थान की किसान हितैषी गतिविधियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत हुए। संस्थान में आहूजा का स्वागत निदेशक डॉ तुषार कांति बेहेरा ने किया और साथ ही संस्थान की गतिविधियों के बारे में विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि संस्थान ने अब तक 128 से अधिक सब्जी किस्मों का विकास किया है और अभी हाल ही में 28 नई किस्मों को भारत सरकार के गैजेट के माध्यम से नोटिफाई किया गया है। साथ ही उन्होंने संस्थान द्वारा जैविक खेती, संरक्षित खेती, एवं मशरुम आदि के साथ ही प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी में किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। साथ ही सचिव ने कई किसानों एवं एफपीओ के लोगों की समस्याओं को भी जाना और उन्हें बेहतर काम करके किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सलाह दी। आहूजा ने सरकार की किसान एवं खेत हितैषी योजनाओं के बारे में बताते हुए वैज्ञानिकों से आवाहन किया कि वे वर्तमान में खेती किसानी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सब्जी फसलों पर शोध एवं विकास की योजना बनाएं। उन्होंने सब्जी बीज उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानों तक उचित बीज पहुँचाया जा सके।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad