रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। राजातालाब में अवैध तरीके से पटाखे की दुकान लगाकर बेचने वालों के खिलाफ राजातालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी तथा कस्बा चौकी प्रभारी रविकांत चौहान ने कानूनी कार्यवाही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजातालाब में ओवर ब्रिज के नीचे बाजार के ही कुछ लोग बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से पटाखे की दुकान लगाए थे।पुलिस ने धर पकड़ की तो लोग पटाखा छोड़कर भाग गए।रविवार की रात पुलिस ने मौके से 24 किलो पटाखा बरामद कर थाने ले आयी। सोमवार को पुलिस ने पटाखा बेचने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की। राजातालाब कचनार निवासी 6 दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment