लखनऊ उत्तर प्रदेश बीजेपी ने शनिवार को 195 उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट जारी की है। जिसमें यूपी के 51 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। लिस्ट को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी के इस लिस्ट से पता चलता है कि उसने हार स्वीकार कर ली है, क्योंकि बगावत के डर से कई मौजूदा सांसदों का टिकट बरकरार रखा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची बता रही है की प्रथम दृष्टया जिन सीटों पर भाजपा के जीतने की थोड़ी सी भी संभावना है केवल उन्हीं 195 सीटों पर ही यह सूची आई है। इसका मतलब साफ है, बाकी पर भाजपा साफ है।बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment