उप जिलाधिकारी ने लोगों की सुनी फरियाद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 16, 2024

उप जिलाधिकारी ने लोगों की सुनी फरियाद

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।राजातालाब तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी अमित कुमार तथा डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य व एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने आए हुए लोगों की फरियाद सुनीं। जिसके दौरान भिखारीपुर गांव निवासी ग्राम प्रधान रामशरन यादव ने समाधान दिवस पर शिकायती पत्र देकर जलनिगम के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि लगभग छह महीने से जलनिगम की पाइप छतिग्रस्त है।उक्त विभाग के सम्बंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक छतिग्रस्त पाइप को दुरुस्त नही किया गया।जिसको लेकर क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक कराने की मांग की।संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 121  मामले आए जिनमें से न्यायालय से सम्बंधित 4 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।उप जिलाधिकारी अमित कुमार ने शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवक्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया।समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार, डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य,एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव,तहसीलदार बिपिन कुमार,नायब तहसीलदार स्वेता मिश्रा,नायब तहसीलदार श्याम नारायण तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad