दो लाख के ईनामी को लगी गोली,हुआ गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 16, 2024

दो लाख के ईनामी को लगी गोली,हुआ गिरफ्तार

 

दिल्ली पुलिस ने 2 लाख के एक इनामी बदमाश को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया बदमाश पिछले साल करीब 3 करोड़ की हुई डकैती केस का भी मास्टरमाइंड बताया गया है। बदमाश को क्राइम ब्रांच ने द्वारका के धुलसिरास गांव में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार मुठभेड़ के बाद डकैत मिराज उर्फ मेहराज के पैर में गोली लगी है। पिछले साल अशोक विहार में हुई 3 करोड़ की डकैती केस में वह वांछित था। मिराज और उसके गुर्गों ने कारोबारी के घर लोगों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद से ही स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस की कई टीमें मिराज की तलाश में जुटी थी। यह भी माना जा रहा था कि मिराज गिरफ्तारी से बचने के लिए बांग्लादेश भाग चुका है। पुलिस ने उसके सिर पर दो लाख का इनाम घोषित किया था। इस संबंध में एडिशनल सीपी भाटिया ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे टीम के सदस्यों ने इलाके में जाल बिछा दिया, करीब 15 मिनट बाद उन्होंने आरोपी को उसके सहयोगियों के साथ देख और उसे सरेंडर करने के लिए कहा। हालांकि तभी मिराज ने पुलिस पार्टी पर दो राउंड फायरिंग की उसकी एक गोली इंस्पेक्टर अजय कुमार के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी मिराज के साथी शाहिद ने भी एक राउंड फायरिंग की जो कांस्टेबल गौरव के करीब से गुजर गई। इंस्पेक्टर ने अपने बचाव में गोली चलाई और पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग की जिसपर एक गोली मिराज के दाएं पैर में लगी और वह पकड़ा गया। मिराज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad