शिव बारात में शंकर पार्वती की निकली मनमोहक झांकी
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों पर सुबह से लेकर रात्रि तक दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। जिसके दौरान माधोपुर स्थित शुलटंकेश्वर महादेव पर दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक के साथ दर्शन पूजन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। रोहनिया पुलिस ने दर्शनार्थियों को लंबी कतार लगवा कर सुचारू रूप से दर्शन पूजन कराया। इसके अलावा शहावाबाद दरेखु स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर विगत वर्षों की भांति शिव बारात तथा मेला का आयोजन किया गया। भास्करा तालाब स्थित शिवमंदिर से शिवबारात निकला जो रोहनिया,जगतपुर,शहावाबाद ,नाटापुर,सागरपुर से आदि गांव से होते हुए दरेखु स्थित प्राचीन शिव धाम मंदिर पर आकर मेंले के रूप में तब्दील हो गयी जिसमें क्षेत्र के लोगों द्वारा अवीर गुलाल के साथ विभिन्न प्रकार के आकर्षक व मनमोहक झांकियां निकाली गई। इसके अलावा मोहनसराय स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर पर हरि कीर्तन के साथ ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर बेलपत्र, भांग ,धतूरा चढ़ाकर दर्शन पूजन किया गया।शाम को भक्ति गीतों के साथ डीजे बजाकर नाचते गाते हुए शिव बारात निकाली गई जिसमें मनमोहन भगवान भोले शंकर तथा माता पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। यह झांकी मोहनसराय गांव में भ्रमण करते हुए मोहनसराय चौराहा स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ जहां पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में भांग ठंडई का लुफ्त उठाया। राजातालाब में भी शिव बारात निकाली गयी।
No comments:
Post a Comment