बिहार के नवादा जिले में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई है। यहां एक व्यक्ति की बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी।बताया जा रहा है की डेड बॉडी के दोनों हाथ पैर कटे हुए थे और सिर भी काट दिया गया था। शव को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता था कि किस विभत्स तरीके से बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। रिपोर्ट के अनुसार मामला रोह थाना क्षेत्र के अनैला बारा गांव का बताया गया है। मृतक की पहचान सुनील 47 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुनील को बीते शनिवार की रात गांव के एक व्यक्ति के घर से बुलाकर कुछ लोग ले गए थे जिसके बाद से वह लापता हो गया। परिजन काफी खोजबीन किए लेकिन पता नहीं चल सका। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस भी सुनील की तलाश में जुटी थी, तभी सोमवार को गांव के बाहर क्षत-विक्षत अवस्था में सुनील का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment