चंदौली। स्थानीय क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में मंगलवार को पहुंचे चकिया विश्वकर्मा उत्थान मंच की महिला नेत्री अनीता शर्मा, सभासद मीना विश्वकर्मा, समाजसेवी शैलेष शर्मा और पूर्व सभासद विजय विश्वकर्मा द्वारा श्रीकांत विश्वकर्मा को भाजपा नेतृत्व द्वारा भाजपा पिछड़ा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
भाजपा सभासद मीना विश्वकर्मा ने कहा कि समाज के लोगों का हित भाजपा में निहित है। भारतीय जनता पार्टी विश्वकर्मा समाज के लोगों की सामाजिक व्यवहारिक राजनैतिक रोजगारपरक उत्थान के लिए निरंतर काम कर रही है। जिसका लाभ अन्य लोगों के साथ ही समाज के लोगों को भी मिल रहा है।उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए नरसिंहपुर गांव निवासी विश्वकर्मा उत्थान मंच के जिलाध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा को पिछड़ा मोर्चा में भाजपा नेतृत्व द्वारा जिला उपाध्यक्ष का दायित्व दिया है।
जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा के द्वारा मिले पिछड़ा मोर्चा की जिम्मेदारी का निर्वहन किया जाएगा और सरकार की योजनाओं को समाज के लोग के साथ गांव-गांव भ्रमण कर पात्रों को दिलाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने में समाज आगे रहेगा।
No comments:
Post a Comment