फाइल फोटो
प्रयासराज उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पल्लवी पटेल ने प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि अपना दल कमेरावादी के 29 वें स्थापना दिवस पर हमने नारा दिया था 'मिले मुलायम सोनेलाल' और यह सिर्फ दो व्यक्तियों के नाम नहीं है, दो दलों का नाम नहीं है, यह दो विचारधारा का नाम है। पल्लवी पटेल ने कहा कि अगर इस विचारधारा को ऊपर से लेकर जमीन तक और जमीन से लेकर ऊपर तक उतरने का वास्तविक रूप से काम हमने कर दिया तो विश्वास मानिए कि सामाजिक न्याय को स्थापित करने का जो नारा पीड़ीए का है उस नारे को स्थापित कर पाएंगे और सत्ता बदल पाएंगे। पल्लवी पटेल के इस बयान से साफ हो गया है कि सपा अध्यक्ष से नाराजी को भूलकर अब वह आगे की तैयारी में जुट गई है। रिपोर्ट के अनुसार राज्य सभा चुनाव के समय पल्लवी पटेल कुछ बातों को लेकर नाराज थी लेकिन इन बातों से अब ऐसा कुछ नहीं दिखता। माना जा रहा है कि पल्लवी पटेल फूलपुर सीट से इंडिया गठबंधन से उम्मीदवार बनाई जा सकती है। यह सीट उनके पिता सोनेलाल पटेल की कर्म भूमि रही है और वह कई बार यहां से चुनाव लड़ चुके हैं।
No comments:
Post a Comment