चन्दौली 27 से 31 मार्च फ़िज़िकल एजुकेशन कॉलेज नोएडा में आयोजित होने जा रहे अंडर-20 तथा अंडर 15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में क्षेत्र के मुबारकपुर चकिया- चंदौली के निवासी स्व. रामविलास यादव के पुत्र बलवंत यादव को उत्तर प्रदेश कुश्ती टीम का कोच बनाया गया हैl बता दें कि बलवंत यादव जनवरी माह में ही राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला से एन आई एस कोच का प्रशिक्षण ले चुके हैं। बलवंत राष्ट्रीय पहलवान भी रहे हैं। वर्तमान में ये पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर जौनपुर पुलिस लाइन में कार्यरत हैं। इनकी इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव सुरेश उपाध्याय , संयुक्त सचिव चंद्रविजय सिंह , राज कुमार मिश्रा, वाराणसी कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव गोरख यादव चंदौली कुश्ती संघ के अध्यक्ष नीरज यादव, सचिव सुनील यादव, इमरान पहलवान, चंद्रिका पहलवान आदि ने बधाई दी
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment