रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के रखौना स्थित विधायक नील रतन पटेल नीलू के कार्यालय पर गुरुवार को एमएलसी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू के पिता हरिश्चंद्र सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर 16 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिसमें सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का मरम्मत तथा नये सीसी रोड, इंटरलॉकिंग सहित पीच रोड बनेंगे। कार्यक्रम का संचालक कार्यालय प्रभारी डॉक्टर बंसराज पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोक निर्माण विभाग की एई रश्मी सिंह, विधायक प्रतिनिधि रामबिलास पटेल, कार्यालय प्रभारी एवम संयोजक वंशराज सिंह पटेल, सुरेन्द्र बिंद, सर्वजीत पटेल, जेई सी के साहू, जेई अजीत सिंह, किशोरी सेठ, संतोष मिश्रा, मनोज पाल, दान बहादुर सिंह, मिथलेश सिंह, स्वतंत्र, लाल बहादुर, राकेश, निशा पटेल, बच्चन बिंद, सतेंद्र नागौरमी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment