15.30 लाख रूपये अनुमानित कीमत की नाजायज शराब का कराया गया विनष्टीकरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 22, 2024

15.30 लाख रूपये अनुमानित कीमत की नाजायज शराब का कराया गया विनष्टीकरण

चन्दौली अभियान ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा छह मुकदमों के माल मुकदमाती करीब 1523.995 लीटर अवैध अंग्रेजी,देशी शराब का विनिष्टीकरण कराया गया । पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन’ हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में व डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक सदर जनपद चन्दौली के निर्देशन में व 

क्षेत्राधिकारी सदर जनपद चन्दौली के कुशल मार्गदर्शन में थाना सैयदराजा द्वारा मुकदमाती (अवैध शराब) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद चन्दौली द्वारा गठित टीम के सदस्यगण राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर चन्दौली, लाल चन्द गुप्ता वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी , आबकारी निरीक्षक  शरद कुमार व लिपिक न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार कन्नौजिया व प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्र तथा हे0मु0 नितिन कुमार सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली व सम्बन्धित अभियोगों के विवेचक गण  की उपस्थिति में 22 मार्च को वीडियोग्राफी के माध्यम से कुल 06 अभियोगों के मालों को चेक कराकर उपलब्ध संसाधन द्वारा सुरक्षित स्थान पर मानक के अनुसार जे.सी.बी. से गड्ढा खुदवाकर अभियोगों से सम्बन्धित कुल 1523.995 लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी शराब को गड्ढे में डालकर विनष्टीकरण की कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण करायी गयी व ‘ऑपरेशन क्लीन’ को सफल बनाया गया । विनष्टीकरण कराये गये नाजायज शराब की अनुमानित कीमत करीब 15.30 लाख रूपये बताई गई हैं।माल (अवैध शराब) के विनष्टीकरण हेतु उपस्थित टीम में राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर चन्दौली,लाल चन्द गुप्ता वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी चन्दौली, मनीष कुमार कन्नौजिया लिपिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद चन्दौली,शरद कुमार आबकारी निरीक्षक चन्दौली,प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली, नि.अपराध अरविन्द कुमार यादव थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली व हे.मु. नितिन कुमार सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली शामिल रहे ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad