विधायक ने गड़वाघाट आश्रम पर 1154.16 लाख की लागत से पर्यटन विकास कार्य का किया भूमिपूजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 14, 2024

विधायक ने गड़वाघाट आश्रम पर 1154.16 लाख की लागत से पर्यटन विकास कार्य का किया भूमिपूजन

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मलहिया रमना स्थित गड़वा घाट आश्रम पर गुरुवार को आश्रम के महंत प्रकाश ध्यानानंद महाराज की उपस्थिति में यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड करवाई संस्था द्वारा मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने विधिवत मंत्रोच्चारण व हवन पूजन के साथ फावड़ा चलाकर 1154.16 लाख की लागत से पर्यटन विकास कार्य का भूमि पूजन किया। मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने बताया कि  गड़वाघाट आश्रम स्थित गंगा घाट पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 1154.16 लाख की लागत से 100 मीटर की लंबाई में घाट का कार्य होना है जिसमें 81 मीटर में घाट व शेष रैंप आदि का कार्य तथा घाट पर तीन जगह स्टोन की छतरी का कार्य, दो हाई मास्ट लाइट, स्ट्रीट सोलर लाइट, बायो टॉयलेट, चेंजिंग रूम आदि सुंदरीकरण किया जाएगा जिससे आश्रम पर आने वाले श्रद्धालु भक्त जन गंगा घाट के किनारे पर्यटक स्थल के रूप में लुप्त उठाएंगे।कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का प्रकाश ध्यानानंद महाराज ने स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन राकेश यादव ने किया व धन्यवाद ज्ञापन व आभार व्यक्त श्री धर्म दर्शनानंद महाराज मलीकार बाबा जी ने  किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से अपना दल एस जिलध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, परियोजना प्रबंधक प्रवीण कुमार शर्मा, सहायक परियोजना प्रबंधक जेपी सिंह, जेई सतीश विश्वकर्मा ,भागवत सिंह, दिव्यांश पटेल ,अमित प्रधान, आनंद प्रकाश पटेल,रामकिशुन यादव,रीना पटेल,विनोद पटेल, गोविंद पटेल, मानव सिंह ,राकेश यादव, अवधेश पटेल, विकास पटेल,आदर्श पटेल,जे ई रेनू जायसवाल जेई दीपक पटेल,जेई प्रवीण कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad