रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के भैरव तालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में लोहिया जी की 115वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार उर्फ तोयज कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में लोहिया जी के कृतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोहिया जी समता मूलक समाज की स्थापना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया।महाविद्यालय के संस्थापकों द्वारा लोहिया जी की नीतियों से प्रभावित होकर महाविद्यालय का नाम उनके नाम पर रखा गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने लोहिया जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन चीफ प्राक्टर डॉक्टर कृपाशंकर पाठक ने किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ धर्मेंद्र कुमार ,डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ,डॉ अरुण कुमार राय, डॉ सुमन लता, डॉ एन एन राय, डॉ रणधीर सिंह, डॉ,सुनील दुबे, डॉ अजय मौर्या, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ रवि कुमार सहित महाविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment