बिहार सुपौल जिले में गुरुवार को लगी भीषण आग से लगभग 100 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गई। यह घटना भपटियाही थाना क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव के वार्ड नंबर 8 की बताई जा रही है। घटना के पीछे चूल्हे से निकली चिंगारी को कारण माना जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी कोसी तटबंध के 36.40 किलोमीटर किनारे बसे बनैनिया पंचायत के बाढ़ से विस्थापित परिवारों के लगभग पांच दर्जन से अधिक परिवारों की सौ से अधिक फूश और अन्य तरीके से बनी झोपड़ियां मौजूद थीं। इसी दौरान किसी झोपड़ी में खाना बनाते समय आग लग गई और हवा के चलती है यह आग पूरी बस्ती में देखते ही देखते फैल गई। लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन जल्दी लोग उसे काबू में नहीं कर सके। सूचना पाने के बाद सुपौल से चार दमकल गाड़ी को आग बुझाने के लिए भेजी गयी। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में पीड़ित परिवारों की दर्जनों गाय बकरी अनाज कपड़ा बर्तन बाइक साइकिल तथा घरेलू सामान जलकर राख हो गए।
Post Top Ad
Friday, March 15, 2024
Tags
# बिहार

About me
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
बिहार
Labels:
बिहार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment