आईआरएस नरेन्द्र यादव को फीट इण्डिया का ब्रांड अम्बेसडर बनाये जाने पर खेल प्रेमियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 7, 2024

आईआरएस नरेन्द्र यादव को फीट इण्डिया का ब्रांड अम्बेसडर बनाये जाने पर खेल प्रेमियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।पूर्वांचल के माटी के लाल आईआरएस नरेन्द्र यादव को फीट इण्डिया का ब्रांड अम्बेसडर बनाये जाने के उपलक्ष्य मे जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान पर खिलाडियों एवं खेल प्रशिक्षकों ने ऐथलैटिक्स के राष्ट्रीय खिलाड़ी विनय शंकर राय "मुन्ना" के नेतृत्व में ऐथलैटिक्स, कुश्ती , क्रिकेट सहित विविध खेल विधा से जुड़े खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी एवं हर्ष मनाया। विनय राय ने कहा कि पूर्वांचल के माटी के लाल इलाहाबाद की मिट्टी मे खेले, पढ़े - बढ़े आईआरस नरेन्द्र यादव  खेल और स्वास्थ्य के लिये हमेशा समर्पित रहते है। देश की परम्परागत क्रीड़ा कुश्ती एवं ऐथलैटिक्स को बढ़ावा देने के साथ प्रधानमंत्री के फीट इण्डिया के उद्देश्य से प्रभावित होकर स्वास्थ के प्रति जागरूकता हेतु हमेशा सृजनात्मक एवं रचनात्मक पहल करते हुये विविध आयोजन करते रहते हैं वे आई एस एस ए के प्रमाणित फिटनेस ट्रेनर है और फीट एवं हेल्दी इण्डिया नाम का यू ट्यूब चैनल चलाते है। उनका खेल एवं स्वास्थ के प्रति समर्पण का परिणाम है कि आज फीट इण्डिया का ब्रांड अम्बेस्डर नरेन्द्र यादव को बनाकर भारत सरकार ने पूर्वांचल का गौरव बढ़ाया है। ऐथलैटिक्स प्रशिक्षक डा विजय वर्मा ने बताया कि नरेन्द्र यादव स्वस्थ युवा - स्वस्थ भारत की परिकल्पना का संकल्प लेकर स्वास्थ के प्रति अनोखा कार्य कर रहे है जिनके अनुभव और जुनून का लाभ फीट इण्डिया को मिलेगा और स्वास्थ को लेकर प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना को मजबूत सम्बल मिलेगा । ऐथलैटिक्स के प्रशिक्षक प्यारे लाल, कुश्ती के अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक लालजी पहलवान , पोरस राय, उदय पटेल, नीरज सिंह , खेल प्रशिक्षक गोरख यादव, अशोक चौधरी,  लोरिक पहलवान इत्यादि ने हर्ष व्यक्त किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad