अखिलेश यादव के फैसले से आसान नहीं दिख रही गठबंधन की राह! - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 3, 2024

अखिलेश यादव के फैसले से आसान नहीं दिख रही गठबंधन की राह!

 

लखनऊ उत्तर प्रदेश में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के तरफ से लगातार आ रहे फैसले यूपी में इंडिया गठबंधन पर असर डाल सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार समाजवादी पार्टी ने दो लोकसभा क्षेत्रों के लिए बड़ा फैसला किया है। बताया जा रहा है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिनों एक आदेश में कहा है कि पार्टी की उ०प्र० इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को मिर्जापुर लोकसभा सीट और सुरेंद्र सिंह पटेल को वाराणसी का प्रभारी नामित किया गया है। माना जा रहा है कि नरेश उत्तम पटेल को मिर्जापुर सीट और वाराणसी सीट से सुरेंद्र सिंह पटेल को मैदान में पार्टी उतार सकती है। मिर्जापुर लोकसभा सीट से फिलहाल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सांसद है। वहीं सुरेंद्र सिंह पटेल को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही कि सपा उन्हें वाराणसी से उम्मीदवार घोषित कर सकती है। अगर सपा ऐसा करती है तो इंडिया गठबंधन के परचम तले यूपी में साथ आने की कोशिश कर रही कांग्रेस के साथ रिश्तों का क्या होगा यह समय आने पर ही पता चल पाएगा। एक रिपोर्ट यह भी है कि बीते दिनों सपा ने जब 16 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया था, तब यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो हम सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि मिर्जापुर और वाराणसी में प्रभारी के संदर्भ में जो फैसला सपा के तरफ से किया गया है अगर कुछ ऐसा ही टिकट वितरण में भी जारी रहा तो गठबंधन की स्थिति क्या बनेगी?



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad