उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा मे दो मुन्ना भाई हुए गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 17, 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा मे दो मुन्ना भाई हुए गिरफ्तार

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती में शनिवार को सुबह की पाली में राजातालाब थाना क्षेत्र के सरदार पटेल इंटर कालेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे बिहार के नालन्दा के रहने वाले साल्वर राजाराम नामक मुन्ना भाई को राजातालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी , निरीक्षक बृजेश सिंह और उप निरीक्षक सुनील गौड़ की टीम ने पकड़ कर हिरासत में ले लिया।इसके अलावा परीक्षा केंद्र के बाहर से बलिया निवासी परीक्षार्थी विश्ववा प्रताप भी पकड़ाया, पुलिस ने उसको भी हिरासत में ले लिया। एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने बताया कि  परीक्षा के दौरान शनिवार को प्रथम पाली में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज बढैनी में दूसरे  अभ्यार्थी के स्थान पर  बिहार नालंदा निवासी राजाराम को आधार कार्ड बायोमेट्रिक नहीं लेने पर पकड़ा गया तथा दूसरी ओर परीक्षा केंद्र के बाहर ही चेकिंग के दौरान बलिया निवासी विश्वा प्रताप को हिरासत में लेकर पुलिस कड़ाई के साथ पूछताछ कर रही है।यूपी पुलिस की भर्ती हेतु राजातालाब थाना क्षेत्र में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें दो दिन में कुल चार पाली परीक्षा होगी। जहां पर कड़े सुरक्षा प्रबंध के साथ एसटीएफ समेत खुफिया एजेंसियो को नकल माफिया और साल्वर गैंग को पकड़ने हेतु लगाया गया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad