चौंतीस हजार कुंतल से अधिक धान की हुई खरीद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 9, 2024

चौंतीस हजार कुंतल से अधिक धान की हुई खरीद

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।सहायक आयुक्त सहकारिता सोमी सिंह के निर्देश पर एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के देउरा और कचनार धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया।निरीक्षण मे देऊरा क्रय केन्द्र पर 136 किसानों से 12184 कुंटल खरीद हो चुकी है।क्रय प्रभारी प्रदीप ने बताया कि वर्तमान मे समस्त धान की  डिलीवरी हो चुकी है ।क्रय केन्द्र प्रभारी ने बताया कि सभी 136  किसानों के खाते मे धान के मूल्य का भुगतान हो चुका है।कचनार बीपैक्स पर संचालित क्रय केन्द्र  के निरीक्षण मे 58 किसानों से 2998.80 कुंतल धान खरीद पाई गई।केन्द्र प्रभारी रामचंद्र पाल ने बताया कि पूरे 2998.80 कुंतल धान की डिलीवरी हो चुकी है।एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने कहा कि खरीद में तेजी लाकर लक्ष्यानुरूप प्रगति बढ़ायें ।एडीओ सहकारिता ने बताया कि आराजीलाईन ब्लाक मे खुले कुल पाँच धान क्रय केन्द्रों पर अभी तक चौंतीस हजार कुंतल से अधिक धान खरीद हो चुकी है।एडीओ सहकारिता ने यह भी निर्देशित किया कि सभी केन्द्र प्रभारी अपनी लागिन से प्रतिदिन दस दस किसानों का गेहू बेचने हेतु रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें।निरीक्षण के समयप्रदीप ,रामचंद्र पाल एवं शाखा प्रबंधक जयप्रकाश चौबे  उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad