जिले में आयोजित होगा सांसद खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 1, 2024

जिले में आयोजित होगा सांसद खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता

चन्दौली जिले में "चन्दौली सांसद खेल एवं सांस्कृतिक स्पर्धा प्रतियोगिता" का आयोजन 4 फरवरी से जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय, चन्दौली द्वारा किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह ने दी है।  ब्लाक स्तरीय, चन्दौली सांसद खेल एवं सांस्कृतिक स्पर्धा का उद्घाटन डॉ० महेन्द्र नाथ पाण्डेय,  सांसद चन्दौली एवं मंत्री भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा 4 फरवरी 2024 को अशोक इण्टर कालेज, बबुरी, चन्दौली में किया जायेगा। ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता क्रमशः वालीबाल कबड्डी, एथलेटिक्स महिला/पुरूष वर्ग एवं महिला/पुरूष कुश्ती (5 भार वर्गो) व सांस्कृतिक स्पर्धा का आयोजन किया जायेगा। उक्त तिथि को होने वाले प्रतियोगिता में चन्दौली ब्लाक के ही खिलाडी प्रतिभाग करेंगे। ब्लाक स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र, मेडल एवं ट्रैकशूट पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी जिला खेल कार्यालय चंदौली के मोबाइल नंबर 9452711015 एवं श्वेतांक मिश्र बी.ओ. सदर के मोबाइल नंबर 8127124824 पर निर्धारित तिथि से पूर्व सम्पर्क कर पंजीकरण करा के खेल में प्रतिभाग कर सकते हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad