योजनाओं का लाभ लेकर मछुआरे अपना आर्थिक विकास कर सकते हैं-विधायक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 20, 2024

योजनाओं का लाभ लेकर मछुआरे अपना आर्थिक विकास कर सकते हैं-विधायक

 

निषादराज बोट सब्सिडी योजना के अंतर्गत लाइफ जैकेट व जाल का किया गया वितरण

चंदौली।मत्स्य विभाग चंदौली के सौजन्य से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत आज बलुआ घाट पर 2 लाख मछली के बच्चे गंगा नदी में विधायक सैयदराजा  सुशील सिंह के उपस्थिति में छोड़ें गए lइस अवसर पर  मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, उपनिदेशक मत्स्य वाराणसी मंडल वाराणसी अनिल कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य चंदौली रविंद्र प्रसाद, निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद बिंद, प्रदेश महासचिव महिला मोर्चा श्रीमती शिवकुमारी देवी, निषाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सहित सैकड़ों मत्स्य पालक व विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l इस अवसर पर जनजागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया l  विधायक जी द्वारा निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के तहत पांच मछुआरों को आइसबॉक्स लाईफ जैकेट व  जाल का वितरण भी किया गया lइस अवसर पर विधायक सुशील सिंह द्वारा संबोधन करते हुए बताया गया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा मछुआरों के हित में अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ लेकर मछुआरे अपना आर्थिक विकास कर सकते हैं, उन्होंने बताया कि जनपद चंदौली के बड़े किसान जिनके पास खेती योग्य जमीन है वह अपने जमीन में तालाब बनवा कर मछली पालन करके लाखों रुपया कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि मछुआरों का आर्थिक विकास किया जा सके इसलिए यह सरकार मछुआरों के विकास के बारे में सोचती है और नई-नई योजनाएं लाती है। इस अवसर पर उपनिदेशक मत्स्य वाराणसी द्वारा रिवर रंचिंग कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad