भैंस की आनलाइन शापिंग में हो गया फ्राड,जानिए फिर क्या हुआ? - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 2, 2024

भैंस की आनलाइन शापिंग में हो गया फ्राड,जानिए फिर क्या हुआ?

लखनऊ उत्तर प्रदेश में एक डेयरी व्यापारी के साथ बड़ा साइबर फ्रॉड हो गया है। बताया जा रहा है कि भैंस खरीद के लिए आर्डर देने के बाद उसके साथ फ्रॉड हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार रायबरेली में डेयरी चलने वाले सुनील कुमार ने यूट्यूब पर एक भैंस का वीडियो देखकर उसकी ऑनलाइन खरीद के लिए आर्डर किया था। सुनील कुमार ने भैंस खरीदने के लिए यूट्यूब के वीडियो में बताए गए फोन नंबर पर संपर्क किया था,भैंस बेचने वाले जयपुर के कथित व्यापारी से उसकी बात हुई थी। उसने सुनील कुमार को आश्वासन दिया था की भैंस अच्छी नस्ल की है और हर दिन 18 लीटर दूध देती है। इसके बाद व्यापारी ने भैंस का वीडियो बनाकर भी भेजा, वीडियो देखने के बाद सुनील कुमार ने भैंस खरीदने की इच्छा जताई और  उससे उसकी कीमत पूछी। जिस पर कथित भैंस विक्रेता ने बताया कि भैंस की कीमत पचपन हजार रूपए है,अगर भैंस लेनी है तो दस हजार खाते में भेजना पड़ेगा। इसके बाद जब भैंस आपके घर पहुंच जाएगी तो बाकी का पैसा ट्रक ड्राइवर को दे देना। इसके बाद सुनील ने भैंस बेचने वाले व्यापारी के खाते में दस हजार रूपया ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। जब दूसरे दिन भैंस नहीं आई तो उसने व्यापारी को फोन किया। तब व्यापारी ने उससे कहा कि पच्चीस और भेंजो तब भैंस मिल पाएगी।इसके बाद सुनील को शंका हुई और उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad