रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद।बसंत पंचमी के अवसर पर मेहंदीगंज स्थित पी एस पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर रवि कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सकल पटेल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्जित कर व दीप प्रज्वलन कर किया। उसके उपरांत बच्चों द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि डॉ रवि कुमार सिंह ने बच्चों का काफी सराहना किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम दौरान स्कूल के बच्चों ने नाटक, गीत सहित विभिन्न प्रकार के मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए जलवा बिखेरा। सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ रवि कुमार ने बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा बहुत जरूरी है क्योंकि शिक्षा ही उनके भविष्य की कुंजी है।अंत मे स्कूल के चेयरमैन अमरनाथ पटेल ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को अगस्त के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य विभा सिंह,उत्तम पटेल, दिनेश पटेल, विजय कुमार गौंड ,सत्यनारायण प्रधान सहित स्कूल के अध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment