डिटर्जेंट मशीन देने के नाम पर सात लाख की ठगी का आरोप,पीड़ित ने थाने पर की लिखित शिकायत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 24, 2024

डिटर्जेंट मशीन देने के नाम पर सात लाख की ठगी का आरोप,पीड़ित ने थाने पर की लिखित शिकायत

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। राजातालाब थाना क्षेत्र के ढोलापुर काशीपुर गांव के निवासी प्रदीप कुमार शर्मा  ने दो लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखित शिकायती पत्र शनिवार को राजातालाब में थाना दिवस में दिया है।आरोप लगाया है कि कथित जालसाजों द्वारा पीड़ित व्यक्ति को डिटर्जेंट बनाने वाली मशीन देने के नाम पर रु०700330 (सात लाख तीन सौ तीस) रुपए की ठगी कर ली है। प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि लगभग 4 महीने पूर्व बडौदा यू.पी बैंक अखरी शाखा द्वारा पी.एम.ई.जी.पी योजना के अंतर्गत लघुउद्योग के लिए लोन लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इस दौरान बैंक में आने-जाने के समय एक व्यक्ति से मुलाकात हुई। जिसने अपना परिचय बडौदा यू.पी बैंक में सरकारी रिकवरी एजेंट के रूप में दी। उसने लोन पास करने के लिए सहयोग करने की बात कही।लोन कराने के नाम पर एक लाख बीस हजार ले लिया।13 अक्टूबर सन 2023 को बडौदा यू.पी बैंक शाखा अखरी में प्रार्थी के अकाउंट में लोन का छ: लाख पैसठ हज़ार  खाते में आ गया। उस व्यक्ति ने मशीन दिलवाने के नाम पर एक मशीनरी कम्पनी नवलपुर, बसही के  खाते में सात लाख तीन सौ तीस रुपए ट्रांसफर करवा लिया। फिर भी प्रदीप को मशीन नहीं मिली। जब भी अपने पैसे के लिए  उक्त व्यक्ति और मशीनरी फर्म के मालिक से बात करता तो दोनों व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती। धमकी से परेशान प्रदीप ने शनिवार को राजातालाब थाने पर लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad