बिहार पटना,बिहार विधानसभा में 12 तारीख को हुए फ्लोर टेस्ट के बाद गुरुवार को पटना स्थित राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास पर पार्टी नेताओं की एक अहम बैठक हुई। सूत्रों की माने तो तेजस्वी यादव ने यह बैठक लोकसभा चुनाव के लिए बुलाई थी। बैठक में तेजस्वी यादव ने सभी राजद विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक और पार्टी के जिला अध्यक्षों को बुलाया था। पार्टी के एक नेता ने बताया कि रणनीति बनाई गई है कि सभी कार्यकर्ताओं को लोकतंत्र के लिए संदेश देना है, क्योंकि लगातार ऐसा देखने को मिल रहा है कि दलितों की भागीदारी कम होती जा रही है। आजकल ऐसा प्रचलन है कि वोट तो गरीबों का होता है लेकिन राज किसी और को मिलता है। बता दे की पिछले दिनों बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ और नीतीश कुमार ने बहुमत हासिल कर विश्वास मत प्राप्त कर लिया। नीतीश कुमार कि बड़ी राजनीतिक जीत के बाद राष्ट्रीय जनता दल किया यह पहली बैठक थी।
फाइल फोटो
No comments:
Post a Comment